MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Friday, August 31, 2012

आज के ताज़ा शेर

हर तरह के लोग मिलेंगे सफर-ए-जिंदगी में दोस्त
हर कोई एक सा न होगा, कोई भी मुझसा न होगा 

----------------------------
भले साथ न चलो ज़ालिम दुनिया की नज़रों में
तुम सही मायनों में साथ छोड़ भी न पाओगी

----------------------------
राही मिले हमें सभी मंजिल-पूर्व ही साथ छोड़ जाने वाले
कोई दोस्त ग़लत था, किसी के प्यार के पैमाने अजीब थे

----------------------------
हर क़दम साथ चलते हैं आज भी तेरे साये
तुम तो चले गए यार मगर बहुत याद आये

--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'


--
LIKE me @ --> www.facebook.com/VPS.hitaishi

No comments:

Post a Comment