दिल में बंद तस्वीरें थीं
उन्हें जिलाकर लाया हूँ
खिड़की झांकते अरमानों को
दरवाज़े तक ले आया हूँ
मन का आँगन था सूना
लगाने कोंपलें आया हूँ
सदमा झेलती साँसों को
फिर बहलाने लाया हूँ
रूह का पंछी था उदास
उसे हँसाने आया हूँ
ज़िंदगी के पिंजरे को
रोशनी में ले आया हूँ
--
'हितैषी'
======
जिलाकर = raising
कोंपल = bud
January 2
उन्हें जिलाकर लाया हूँ
खिड़की झांकते अरमानों को
दरवाज़े तक ले आया हूँ
मन का आँगन था सूना
लगाने कोंपलें आया हूँ
सदमा झेलती साँसों को
फिर बहलाने लाया हूँ
रूह का पंछी था उदास
उसे हँसाने आया हूँ
ज़िंदगी के पिंजरे को
रोशनी में ले आया हूँ
--
'हितैषी'
======
जिलाकर = raising
कोंपल = bud
January 2
No comments:
Post a Comment