आता होगा हवा का झोंका
छूके मुझे तेरी छतो पर
शबनम भेजी है मैने तेरी ओर
एक पंछी के परों पर|
गुदगुदाने, हंसाने तुझे
पवन मदमस्त हो आती होगी
चहकती तेरे पास में चिड़िया
गीत मेरा सुनाती होगी|
ज़ाफरानी रंग आसमानों का
संग तेरे देखना चाहा है
हरकतें मस्तानी तेरी सहेजने
बुलबुल ने मुझे बुलाया है|
चाह मेरी भी इसी वक़्त
उड़ के पास तेरे पहुँच जाऊं
तेरी शोखियाँ, मुख्तसर सही!
मैं सामने से देख पाऊँ ||
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
(18/06/2012)
--
LIKE me @ --> https://www.facebook.com/VPS.hitaishi
छूके मुझे तेरी छतो पर
शबनम भेजी है मैने तेरी ओर
एक पंछी के परों पर|
गुदगुदाने, हंसाने तुझे
पवन मदमस्त हो आती होगी
चहकती तेरे पास में चिड़िया
गीत मेरा सुनाती होगी|
ज़ाफरानी रंग आसमानों का
संग तेरे देखना चाहा है
हरकतें मस्तानी तेरी सहेजने
बुलबुल ने मुझे बुलाया है|
चाह मेरी भी इसी वक़्त
उड़ के पास तेरे पहुँच जाऊं
तेरी शोखियाँ, मुख्तसर सही!
मैं सामने से देख पाऊँ ||
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
(18/06/2012)
--
LIKE me @ --> https://www.facebook.com/VPS.hitaishi

No comments:
Post a Comment