पेश है.. तीन दिन पुराना.. एक कवि मित्र 'आशीष श्रीवास्तव' के साथ हुआ मजाकिया शास्त्रार्थ ;) -->
============================
(वो)
-----
दिल था एक शोला मगर बीत गए दिन वो 'कतील'
अब कुरेदो ना इसे.. राख में रखा क्या है!
--
कतील शिफाई
============================
(वो)
-----
दिल था एक शोला मगर बीत गए दिन वो 'कतील'
अब कुरेदो ना इसे.. राख में रखा क्या है!
--
कतील शिफाई
=======================
(मैं)
-----
राख में चिंगारी बुझती नहीं काफी देर तक
हौंसला रखो 'आशीष' उठोगे फिर जल-२ के
--
हितैषी
========================
(वो)
-----
दिल के पहलू से आती है सदा आहिस्ता आहिस्ता
बुझी चिंगारी हूँ... दे ना हवा आहिस्ता आहिस्ता
--
आशीष
============================
(मैं)
-----
बुझी चिंगारी को नए अरमानों की है ज़रूरत फिर मचलने के लिए
तू खडा रह मेरी राख पे हमदम.. आंसू टपकने का इंतज़ार है तेरे
--
'हितैषी'
:)
(मैं)
-----
राख में चिंगारी बुझती नहीं काफी देर तक
हौंसला रखो 'आशीष' उठोगे फिर जल-२ के
--
हितैषी
========================
(वो)
-----
दिल के पहलू से आती है सदा आहिस्ता आहिस्ता
बुझी चिंगारी हूँ... दे ना हवा आहिस्ता आहिस्ता
--
आशीष
============================
(मैं)
-----
बुझी चिंगारी को नए अरमानों की है ज़रूरत फिर मचलने के लिए
तू खडा रह मेरी राख पे हमदम.. आंसू टपकने का इंतज़ार है तेरे
--
'हितैषी'
:)

No comments:
Post a Comment