नज़ारे भी कैसे-कैसे दिखाती है जिंदगी
उठता हूँ तो फिर से गिराती है जिंदगी ||
आसमां पे टकटकी लगाये रखी दिनभर
मैं उड़ा नहीं कि बारिश कराती है जिंदगी ||
=======================
आज फिर गज़ल मेरी सिसक-२ के सोई है
रात ओस की शक्ल में चांदनी भी रोई है ||
=========================
होता है अक्सर ऐसा हमारे साथ भी
दिन नहीं गुज़रता बिन उदास शाम के ||
========================
क़दमों के निशाँ यहाँ मेरे.. सच में सच हैं या कोई फरेब!
समझ नहीं आता कभी, मेरी दुनिया झूठी है या तेरी, खुदा!
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
उठता हूँ तो फिर से गिराती है जिंदगी ||
आसमां पे टकटकी लगाये रखी दिनभर
मैं उड़ा नहीं कि बारिश कराती है जिंदगी ||
=======================
आज फिर गज़ल मेरी सिसक-२ के सोई है
रात ओस की शक्ल में चांदनी भी रोई है ||
=========================
होता है अक्सर ऐसा हमारे साथ भी
दिन नहीं गुज़रता बिन उदास शाम के ||
========================
क़दमों के निशाँ यहाँ मेरे.. सच में सच हैं या कोई फरेब!
समझ नहीं आता कभी, मेरी दुनिया झूठी है या तेरी, खुदा!
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'

No comments:
Post a Comment