चाहत है कि तैरकर ही दरिया पार करे 'हितैषी'
पर सुख की नाव में दुःख लिवाने चला ही आता है
हँसते-रोते कैसे भी साहिल के दर्शन हैं कबूल
होश आने की देर नहीं, भवसागर डुबा ले जाता है
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
पर सुख की नाव में दुःख लिवाने चला ही आता है
हँसते-रोते कैसे भी साहिल के दर्शन हैं कबूल
होश आने की देर नहीं, भवसागर डुबा ले जाता है
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
No comments:
Post a Comment