इक छोटी-सी भूल
तुम्हें बताने की
जो की मैंने
कि तुम हो पसंद मुझे,
अच्छी लगती हो
उसकी सज़ा
और कब तक
मिलती रहेगी!
यही तो कहा था कि फूलों सी
तुम्हें बताने की
जो की मैंने
कि तुम हो पसंद मुझे,
अच्छी लगती हो
उसकी सज़ा
और कब तक
मिलती रहेगी!
यही तो कहा था कि फूलों सी
नाज़ुक बच्ची लगती हो
तुमने बात करना
ही बंद कर दिया
है तबसे
दिल के मामले में
थोड़ी कच्ची लगती हो
वो एक ही मुलाक़ात
फोन पर ढेरों बात
याद जब भी आयें
ओंठ मुस्कुराते हैं, अब भी
प्यारी, सच्ची!, लगती हो
--
'हितैषी'
(29 अक्टूबर 2012)
तुमने बात करना
ही बंद कर दिया
है तबसे
दिल के मामले में
थोड़ी कच्ची लगती हो
वो एक ही मुलाक़ात
फोन पर ढेरों बात
याद जब भी आयें
ओंठ मुस्कुराते हैं, अब भी
प्यारी, सच्ची!, लगती हो
--
'हितैषी'
(29 अक्टूबर 2012)
No comments:
Post a Comment