आज जब दो वर्षों का मेरा एक सह-निवासी हमेशा के लिए दिल्ली कूच कर गया तो कुछ ऐसे निकले जज़्बात दिल से -->
===============
वो अलविदा कह कर निकल गये
पल में ज़िंदगी के मिज़ाज़ बदल गये
रुखसत किया अभी-२ जो देहरी से उसे
सवालों के खुद-ब-खुद जवाब बदल गये
पहले रंग ही कुछ और था इमारत का
अब वो नहीं तो सारे हालात बदल गये
उसके नये शहर में माहौल कुछ भी हो
अपने हवा-पानी बिना बात बदल गये
मेरे घर की दीवारें आज उदास हैं ज़रा
दो सालों की रोज़मर्रा मुलाक़ात बदल गए
छज्जे से झुकती पेड़ की शाखें पूछती हैं -
क्यों उसके, मेरे सब दिन-रात बदल गये!
--
'हितैषी'
(02/12/2012)
===============
वो अलविदा कह कर निकल गये
पल में ज़िंदगी के मिज़ाज़ बदल गये
रुखसत किया अभी-२ जो देहरी से उसे
सवालों के खुद-ब-खुद जवाब बदल गये
पहले रंग ही कुछ और था इमारत का
अब वो नहीं तो सारे हालात बदल गये
उसके नये शहर में माहौल कुछ भी हो
अपने हवा-पानी बिना बात बदल गये
मेरे घर की दीवारें आज उदास हैं ज़रा
दो सालों की रोज़मर्रा मुलाक़ात बदल गए
छज्जे से झुकती पेड़ की शाखें पूछती हैं -
क्यों उसके, मेरे सब दिन-रात बदल गये!
--
'हितैषी'
(02/12/2012)

No comments:
Post a Comment