MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Friday, August 30, 2013

कुपुत्र

अब जब परिस्थितियाँ
इतनी बिगड़ ही गई है
तो बिगड़ी ही रहने दो

दीवार वापस खड़ी हो भी गई
यदि घर में
दरारें लेकिन
मिट तब भी नहीं पायेंगी

अब के जो निकला हूँ
मुक्त हो कर
संबंधों के पाश से
तो भटक लेने दो थोड़ा

ताकि कुछ
अपने मन की भी
कर सकूँ
जीवित हूँ जब तक

मुट्ठी जो बंद रही
नातेदारों के दबाव में
उसे खोल कर
देख सकूँ
घुमाव भाग्य की लकीरों के

समझा सकूँ स्वयं को
कि दुनिया भले ही
कुपुत्र कहे मुझे
किन्तु सत्य यह भी है
माँ-बाप भी कभी कभी
कुमाता-कुपिता हो सकते हैं

जो सिर्फ अपने हिसाब से
करते हैं देख-रेख
अपने बच्चों की
और नहीं सोचते एक पल
नन्हों का मन क्या चाहता है

जो इतना मारते पीटते हैं
अपने ही बालक को
अपने ही विरुद्ध विष भरते हैं अनजाने
कोमल उसके मन में पल पल

जो इतने ताने सुनाते हैं
दिन हो या रात हर पहर
कि घर घर नहीं रहता
बन जाता है कारागार,
काल कोठरी, काला पानी

जहां प्रतिदिन उसे दण्ड
नया सुनाया जाता है
कोई नवीन 'कु'कृत्य करने पर

हर ओर निराशा का अंधकार
जब बन जाता है
बालक का संसार
और घुटने लगता है दम
क्योंकि हर सांस के लिए
लेनी पड़ती है अनुमति
अभिभावक की ही

और बाँटी जाये
हर अपेक्षा पर
एक भारी उपेक्षा
उदासीनता के कलेवर में

तब भीतर का अंगार
देता है रूप नहीं शान्ति को,
अपितु क्रान्ति को

और वह दावानल जब
जलाकर राख करने लगता है
माता-पिता का 'दिव्य' स्वप्न
तब संसार उसे नाम देता है
'महाशय कुपुत्र हैं'

अगर आशीष के साथ
मिली हो झिड़कियाँ
एवं वाक्य-बाण निरंतर
और घायल हुए हो
किसी मासूम के प्राण

उस दशा में यदि वह
आंसुओं की ढलान को
कर ले तब्दील
भाव-शून्यता के कवच में
तथा परिजन आसक्ति से मोड़ ले मुख
सदा के लिए
तो दोष किसका!

पच्चीस की आयु पूर्ण होने पर भी
जीवन के सबसे बड़े मंच हेतु
यानि विवाह के निर्णय में
उसकी राय तक न ली जाये
तो युवक के पास बचा चारा क्या!
ऐसे हीन का अब सहारा क्या!

वह घर छोड़कर चला जाये ?
या जो थोड़ा बहुत प्रेम का सागर
उसके अन्दर बचा हुआ है
उसे भी विषधरों को भेंट कर दे ?
अपने परम अरमानों को भी
सूली चढ़ा दे जान बूझकर ?!

आज यह कुपुत्र
अपने जन्मदाताओं को
भीषण श्राप देता है

कि केवल अपने हिसाब से
बच्चों को ख़ुशी देने वाले
उनके सात्विक मन की
एक बात तक न मानने वाले
उनकी व्यथा को जीवन भर
न समझने वाले कुटुम्बी

सदा अश्रु-विलाप में रहेंगे
न उनका पुत्र विवाह करेगा
न उन्हें अगली पीढ़ी के दर्शन होंगे

कितना निस्सार अंत है न!
वंश और कुल की मरीचिका में
हृदय पतन की विभीषिका में
एक परिवार स्वतः समाप्त हो गया
जीवन मेरा अपनों से ही
संग्राम में व्याप्त हो गया ||

--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'

1 comment: