MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Saturday, June 9, 2012

तारीफ़-ए-मंजिल

तारीफ़-ए-मंजिल करें भी तो क्या किसी से हम
हर पड़ाव पे ज़िन्दगी ढलने को बेताब बैठी है|


क़दम उठते ही गिर पड़ते हैं मेरे गश खा कर 
एक पग और चलूँ पर, चाहत बेहिसाब रहती है|


संभल हर राह पूरी कर ले जो, रहा अब वो नहीं हूँ मैं
मेरी किस्मत भी है ऐसी, मुझी पर वार करती है|


मन के इक रोग ने ऐसा घेरा हुआ है आजकल
कभी आसां कभी मुश्किल, खुद की हर बात लगती है|


ज़िक्र बेखुदी का करें भी तो क्या किसी से अब
हर लम्हे की आयु सैंकड़ों साल जैसी है|

हर पड़ाव पे ज़िन्दगी ढलने को बेताब बैठी है||


--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'

--
08/05/2012

No comments:

Post a Comment