एक आग है जो बरसती रहती है
रूह शबनम को तरसती रहती है;
रैन दिवस खेलें आँख-मिचौनी
समय मेरा ही खोता है,
आकांक्षाओं की भीड़ में
मन मेरा ही रोता है|
संवेदनाओं की नदी गिरती, गरजती रहती है
विधि मेरे ऊपर बस हंसती रहती है||
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
--
12/05/2012
रूह शबनम को तरसती रहती है;
रैन दिवस खेलें आँख-मिचौनी
समय मेरा ही खोता है,
आकांक्षाओं की भीड़ में
मन मेरा ही रोता है|
संवेदनाओं की नदी गिरती, गरजती रहती है
विधि मेरे ऊपर बस हंसती रहती है||
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
--
12/05/2012

No comments:
Post a Comment