कुछ कश्तियों को कूल, किनारे नहीं मिलते
हर आसमाँ को फकत सितारे नहीं मिलते
कुछ गुमनाम ही बसर करते हैं जहां में 'विकास'
सबको मोड़-ए-ज़िन्दगी मुस्कुराते नहीं मिलते
ज़माने की रफ़्तार थोड़ी धीमी है, तेज़ भी कभी
तूफाँ ही सहारा कुछ डोंगियों का 'हितैषी'
कोई बैठे-बैठे जीने का सबब पा लेता है
किसी को हमकदम-ए-सफर दीवाने नहीं मिलते
--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी'
--

No comments:
Post a Comment