क्यारियों में चमन की यूँ सहस्रों सुमनों की भरमार है
पर मुझ भ्रमर को बस तुझ एक फूल की दरकार है
दूजों की शान से हो भ्रमित उड़ जाऊं मैं वो आवारा नहीं
जीवन बगिया में तुझपे ही मुग्ध हुआ, तुझी से प्यार है
--
'हितैषी'
सबसे प्यारी अँधेरे रोशन करती तेरी मुस्कान
तेरे संग से बना मैं वाकई और बेहतर इंसान
पर तुझे अपने आसमां का चाँद कहना
गलत होगा; भरोसेमंद कहाँ किसी रैना
फ़लक में दीदार-ए-चाँद-ए-पूनम का अज़ान!
तू बस ध्रुव तारा बन साथ निभाना मेरी जान
--
'हितैषी'
पर मुझ भ्रमर को बस तुझ एक फूल की दरकार है
दूजों की शान से हो भ्रमित उड़ जाऊं मैं वो आवारा नहीं
जीवन बगिया में तुझपे ही मुग्ध हुआ, तुझी से प्यार है
--
'हितैषी'
सबसे प्यारी अँधेरे रोशन करती तेरी मुस्कान
तेरे संग से बना मैं वाकई और बेहतर इंसान
पर तुझे अपने आसमां का चाँद कहना
गलत होगा; भरोसेमंद कहाँ किसी रैना
फ़लक में दीदार-ए-चाँद-ए-पूनम का अज़ान!
तू बस ध्रुव तारा बन साथ निभाना मेरी जान
--
'हितैषी'
No comments:
Post a Comment