प्रण करने को पूरा हम छोड़ चले सुभीता को
ज्यों तज चले प्रभु राम आज फिर माँ सीता को
चातुर्य स्व-परीक्षण पग-पग पर देय निर्दय होगा
रहेगा एक ही 'अर्जुन', कदापि नहीं एकलव्य होगा
नहीं शिष्टता अनुसरण सदैव बाधा के संग हो सकता है
रुष्ट श्रीकृष्ण भाँति रण में, क्षणिक, प्रण भंग भी हो सकता है
(क्रमशः)
--
'हितैषी'
ज्यों तज चले प्रभु राम आज फिर माँ सीता को
चातुर्य स्व-परीक्षण पग-पग पर देय निर्दय होगा
रहेगा एक ही 'अर्जुन', कदापि नहीं एकलव्य होगा
नहीं शिष्टता अनुसरण सदैव बाधा के संग हो सकता है
रुष्ट श्रीकृष्ण भाँति रण में, क्षणिक, प्रण भंग भी हो सकता है
(क्रमशः)
--
'हितैषी'
(मार्च-अप्रैल 2012)
No comments:
Post a Comment