MyFreeCopyright.com Registered & Protected

Thursday, June 21, 2012

तेरी याद दिलाती है

जब भोर अपने आँचल से 
प्रभा छलकाती है 
काया की हर इन्द्रिय 
पुलकित हो जाती है;
मेरी आनंद के आँगन में 
बस एक कमी रह जाती है।
ठंडी पवन तब दिल में
इक सिहरन उठती है
तेरी याद दिलाती है।।

तू जब आती है
बहारों की भीनी खुशबू
चन्दन बिखराती है;
और सांझ ढले कोई कोयल
जब कूक उठाती है
तेरी याद दिलाती है।

निशा की श्यामलता जब
चांदनी में नहाती है
कोई कविता तब दिल से मेरे
होठों पे आती है;
और अधसोई मेरी आँखों में
चेहरा तेरा दिखाती है
तेरी याद दिलाती है।।

--
विकास प्रताप सिंह 'हितैषी' 

No comments:

Post a Comment